MOTHER’S DAY (In Hindi)

 

MOTHER'S DAY (In Hindi)

विश्व मातृ दिवस (मई 12) के उपलक्षय में

 

मेरी माँ,

आपने कली को फूल  बना दिया था।

पाल-पोस करके मेरे जीवन को बढ़ावा दिया ।

आपने सारे सुख, सुविधाएं और आराम त्याग करके ।

दूसरों की सहयता करना तेरी आदत थी ।

 मुझे सभी प्रकार की प्रेरणा दी थी ।

हमें कई नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की क्षमता दी थी

जीवन के कई पहलुओं की विचार-धारा सबक - क्या, कब, कैसे, आदि 

मुझे समझाया और प्रबुद्ध किया ।

सीढ़ी होकर हमें ऊँचे स्तर पर उठाया ।

क्या कुछ नहीं किया आपने हमारे लिए ।
आपके आशीर्वाद से हमें सदैव मिलेगी सफलता 
ही सफलता  
प्रणाम - हमेशा आपके आशीर्वाद की प्रथीक्षा में, 
ऊपर से 
 
(आर. सम्पत)
12/5/2024

Comments

Popular posts from this blog

KAVIGNAR (TAMIL POET) VAALI

Sir C.V. RAMAN

SRI RAGHAVENDRAR - ஸ்ரீ ராகவேந்திர ஸ்வாமிகளின் மகிமைகள்